आईपीएल किस चैनल पर आ रहा है 2023 । IPL kis channel per a raha hai 2023

टाटा आइपीएल 2023 स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा पर 4K स्ट्रीमिंग के साथ बिना सब्सक्रिप्शन पर फ्री में आ रहा है। दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको सही और सटीक जानकारी दूंगा । आईपीएल किस चैनल पर आ रहा है (IPL kis channel per a raha hai) सभी जानकारी देने वाले हैं। आईपीएल दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग है। इस टी 20 लीग को हर कोई बेसब्री से इंतजार करते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का सोलहवां(16th) संस्करण 31 मार्च से शुरू हो चुका है 28 मई को खत्म होगा। कुल 74 मैच खेला जाएगा। जिसमें 70 लीग मैच खेला जाएगा।

TATA IPL dekhe Star Sports aur Jio Cinema par

बीसीसीआई ने नए नियम के तेहेत 29 मार्च 2022 को 2023-27 के लिए नीलामी आमंत्रण जारी करने की घोषणा की थी। टीवी प्रसारण के लिए अलग और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए अलग नीलामी के लिए रखी थी। स्टार स्पोर्ट्स ने प्रसारण अधिकार को रिन्यू किया है। डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए वायाकॉम 18 (Viacom 18) को प्रसारण का अधिकार मिला था। पहले ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉट स्टार के पास था।

आईपीएल लाइव किस चैनल पर आ रहा है । IPL live kis channel per a raha hai

आईपीएल का सीधा टीवी पर भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जा रहा है। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क 8 अलग-अलग भाषाओं पर प्रसारित कर रहा है। आप अपने डीटीएच प्लेटफॉर्म या केबल ऑपरेटर को कॉन्टैक्ट (contact) कर के नीचे दिया चैनलों पर आइपीएल मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हो।

चैनलों का नाम:

  1. स्टार स्पोर्ट्स 1
  2. स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी
  3. स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एसडी
  4. स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एचडी
  5. स्टार स्पोर्ट्स 2
  6. स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी
  7. स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
  8. स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी
  9. स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल
  10. स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु
  11. स्टार स्पोर्ट्स 1 मराठी
  12. स्टार स्पोर्ट्स 1 मलयालम
  13. स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़
  14. स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला
  15. जलशा मूवीज (बांग्ला)
  16. मां मूवीज (तेलुगु)
  17. स्टार प्रवाह एचडी (मराठी)
  18. स्टार गोल्ड
  19. स्टार गोल्ड एचडी
  20. विजय सुपर एसडी
  21. एशियानेट प्लस (रविवार को खेले जाने वाले मैच)

आईपीएल मैच मोबाइल पर कैसे देखे । IPL match mobile par kaise dekhe

इस बार टाटा आईपीएल को मुफ्त में जियो सिनेमा पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। तो दोस्तों जियो सिनेमा पर आप 12 भाषाओं में देखपाओगे। इसमें अंग्रेजी तमिल हिंदी तेलुगु मराठी गुजराती बंगाली भोजपुरी ओड़िया पर देखपाओग और कमेंट्री भी सुन पाओगे। रिलायंस जियो ने कहा है की वो 4K रिजॉल्यूशन (Ultra HD) में आइपीएल के पूरे सीजन फ्री में स्ट्रीमिंग करेगा। सिर्फ आप के पास इंटरनेट कनेक्शन या वैलिड डाटा पैक होना चाहिए।

जियो सिनेमा ऐप कैसे डाउनलोड करे

अपने एंड्राइड मोबाइल या आईफोन पर जिओ सिनेमा ऐप डाउनलोड करके आईपीएल मैच देख सकते हो। अपने एंड्राइड मोबाइल प्ले स्टोर में जाए और जिओ सिनेमा ऐप सर्च करके डाउनलोड करें। एप्पल आईफोन पर आईफोन स्टोर में जाएं और जिओ सिनेमा ऐप डाउनलोड करके मैच बिलकुल मुफ्त में देख सकते हैं।

आईपीएल किस चैनल पर दिखाया जाएगा | IPL kis channel par dikhaya jayega

इंडियन प्रीमियर लीग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा पर दिखाया जाएगा। टाटा आइपीएल 2023 टूर्नामेंट लाइव प्रसरण करने का अधिकार बायकॉम 18 यानी Jio Cinema App को मिला है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों, अब आप पूरी तरह से समझ चुके होगे। आईपीएल किस चैनल पर फ्री में देखे। यहां पर आप दो तरीके बताया गया है। आप किस प्रकार लाइव मैच देखपाओगे। Jio Cinema App download करो मुफ्त में मोबाइल और लैपटॉप पर आइपीएल मैच देखो।

Leave a comment